दिल्ली-एनसीआऱ में भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा बढ़ा, आगे क्या होगा जानें

Delhi Heat Wave News: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी औऱ हीट वेब के चलते दर्जनों लोगों की जानें चली गई हैं, Delhi-NCR में पारा 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया जा रहा है, ऐसे में दिन भर भीषण गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं जो लोग ज्यादा गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

भीषण गर्मी से कई मौतें 

इस भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में 50 से अधिक मौतें होने की खबरें सामने आ रही है. इन सभी मौतों के पीछे लू और हीट वेब के स्ट्रोक कारण बताए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो  स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण बताने की बात कह रहा है. ऐसे में लोगों के मन में गर्मी को लेकर दहशत बैठ गई है. इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है.

आगे गर्मी से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार 19 तारीख के बाद मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान घटने से संकेत मिल रहे हैं.

delhi ncr heatwaveheatwave in Delhi Ncrheatwave in north india
Comments (0)
Add Comment