Journalist India : गुरमीत राम रहीम उर्फ एमएसजी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 22 साल पुराने हत्या के एक मामले में मंगलवार को आरोप मुक्त यानी बरी कर दिया गया है. साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने बरी कर दिया. इन सभी आरोपियों को साल 2021 में पंचकुला की सीबीआई की विशेष अदालत ने रणजीत सिंह हत्या मामले में दोषी ठहराया था. इस खबर को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है, राम राहीम अभी भी अपनी दो शिक्षाओं के योन शोषण के मामले में अभी भी दोषी है और वो इस समय हरियाणा के सुनारिया जेल में बंद है. रणजीत सिंह की हत्या मामले में राम रहीम के अलावा अवतार सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण लाल और सबदिल सिंह पर उस समय आरोप था. लेकिन पांचवें आरोपी इंदर सैन की पहले ही 2020 में मौत हो चुकी है. कहा जाता है कि रणजीत सिंह की 2002 में 10 जुलाई को उस समय गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जब रणजीत सिंह कुरुक्षेत्र में अपने गांव में ही अपने खेतों से वापस घर लौट रहे था.