Firhad Hakim : ममता सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने एक बार फिर वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार “लंगड़े” की तरह चल रही है। हाल ही में एक कार्यक्रम में उन्होंने यह भी बयान दिया था कि आने वाले समय में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक होगा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर भी निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए फिरहाद ने कहा, “मोदी सरकार दो बैसाखियों के सहारे चल रही है। एक बैसाखी का नाम नीतीश कुमार है और दूसरी का नाम चंद्रबाबू नायडू। जब इनमें से एक बैसाखी गिर जाएगी, तो सरकार लंगड़े की तरह गिर जाएगी। आप यह वक्फ बिल पास करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह बिल पास नहीं होगा। वक्फ प्रॉपर्टी को हड़पने का अधिकार मोदी सरकार को नहीं है।”
अमित मालवीय पर आरोप
फिरहाद ने अमित मालवीय को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “यहां 24 टीवी चैनल मौजूद हैं, जो कोलकाता से लेकर दिल्ली तक चलते हैं। इन पर एक व्यक्ति बैठा है, जिसका नाम झूठा मालवीय, यानी अमित मालवीय है। वह मेरी किसी भी बात को तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश करता है। मेरा भाषण सुनकर वह इसे टीवी पर ऐसा दिखाने की कोशिश करता है, जैसे मैं कुछ विवादित कह रहा हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं, लेकिन अपने धर्म को 100% मानता हूं।”
‘मैं अगर गुनहगार हूं, तो मुझे मंजूर’
फिरहाद ने आगे कहा, “अगर समाज के पिछड़े वर्गों की शिक्षा की बात करना गुनाह है, तो मैं निश्चित रूप से गुनहगार हूं। अगर शिक्षा को बढ़ावा देना गलत है, तो मैं यह गुनाह बार-बार करूंगा। किसी भी समुदाय को शिक्षित करने का अर्थ यह नहीं है कि दूसरे समुदाय को शिक्षा से वंचित रखा जाए। मेरा उद्देश्य है कि हर समुदाय को शिक्षित होना चाहिए, लेकिन जो लोग समाज में पिछड़े हैं, उन्हें शिक्षा की रौशनी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। न्याय की ओर बढ़ने का अवसर हर किसी को मिलना चाहिए।”