One Nation One Election : संसद के शीतकालीन सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ (एक देश, एक चुनाव) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि मंगलवार, 17 दिसंबर 2024 को लोकसभा में इससे संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल इस विधेयक को सदन में प्रस्तुत करेंगे। बता दें, कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख चुनावी वादों में से एक है।
लोकसभा और विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव
लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के उद्देश्य से संविधान संशोधन विधेयक संसद में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, यह विधेयक दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है। बीते सप्ताह पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। हालांकि, स्थानीय निकाय चुनावों को एकीकृत करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
20 दिसंबर को समाप्त होगा शीतकालीन सत्र
वन नेशन, वन इलेक्शन से संबंधित विधेयक को पहले 16 दिसंबर के कार्यसूची में शामिल किया गया था, लेकिन अब इसे मंगलवार को पेश किया जाएगा। मोदी सरकार ने विधेयक की प्रतियां सांसदों को उपलब्ध करवाई हैं ताकि वे इसका गहन अध्ययन कर सकें। संसद का यह शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने वाला है, जिसके चलते सरकार के पास इस विधेयक पर चर्चा और प्रक्रिया के लिए सिर्फ 4 दिन का समय बचा है।
विपक्ष ने जताई आपत्तियां
डीएमके और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर विरोध प्रकट किया है। उनका कहना है कि यह प्रस्ताव भारत के संघीय ढांचे को कमजोर कर सकता है, क्षेत्रीय दलों की भूमिका सीमित कर सकता है और केंद्र में सत्ता को अधिक केंद्रीकृत बना सकता है। वहीं, सरकार का तर्क है कि यह कदम लागत को कम करेगा, शासन को बेहतर बनाएगा और वर्तमान समय की मांग है।