Pakistan के लाहौर में दुल्हन, भारत के जौनपुर में दूल्हा.. BJP नेता के बेटे का वीडियो कॉल निकाह हुआ वायरल

Pakistan : इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींच लिया है। बता दें, कि निकाह की रस्में वीडियो कॉल के जरिए से पूरी की गईं, जिसमें दोनों परिवार और निकाह पढ़ने वाले मौलवी भी जुड़े थे।

UP News : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से तनाव कायम है, और दोनों देशों के रिश्ते काफी निचले स्तर पर हैं। इसके बावजूद भी दोनों देशों के बीच शादियों का सिलसिला समय-समय पर देखने को मिलता रहता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आया है, जहां एक भाजपा नेता ने अपने बेटे का निकाह पाकिस्तान के लाहौर शहर की एक युवती से तय किया है।

वीडियो कॉल पर हुआ निकाह

इस अनोखी शादी ने सभी का ध्यान खींच लिया है। बता दें, कि निकाह की रस्में वीडियो कॉल के जरिए से पूरी की गईं, जिसमें दोनों परिवार और निकाह पढ़ने वाले मौलवी भी जुड़े थे।

दोनों का निकाह ऑनलाइन ही मौलवी ने पढ़ाया और पूरा करवाया। जौनपुर में दूल्हे के रिश्तेदार बाराती बने, जबकि लाहौर में दुल्हन के रिश्तेदार उसके घर इकट्ठा हुए। वीडियो कॉल के जरिए दोनों को निकाह की रस्में पूरी करवाई गईं। अब दूल्हे को दुल्हन के भारत आने का इंतजार है। जैसे ही उसे वीजा मिल जाएगा वह जौनपुर आकर अपने पति और ससुराल वालों के साथ रहने लगेगी।

वीजा मिलते ही भारत  आएगी दुल्हन 

जौनपुर के मखदूमशाह अढहन निवासी और भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर का निकाह लाहौर (पाकिस्तान) में रहने वाले अपने रिश्तेदार की बेटी अंदलीप ज़हरा से तय किया था। निकाह के लिए वीजा भी अप्लाई किया गया था लेकिन वीजा जारी नहीं हो सका।

bjpindiamarriagePakistan
Comments (0)
Add Comment