10 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, विदेशों से आ रही कॉल्स, MHA और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर..

एक बार फिर इंडिगो की उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद भी हवाई अड्डों पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम्स (BTAC) तैनात कर दी गई हैं। साथ ही..

Bomb Threat  : एक बार फिर मंगलवार यानी 22 अक्टूबर को इंडिगो की 10 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सतर्क हो गई हैं। जिन 10 फ्लाइट्स को धमकी दी गई है, उनमें से 7 इंटरनेशनल उड़ानें हैं। सुरक्षा एजेंसियां पूरी जांच में जुटी हुई हैं। ज्यादातर धमकी भरी कॉल्स विदेशों से आ रही हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

सभी एयरपोर्ट्स पर BTAC टीम तैनात

सूत्रों के अनुसार, इन धमकियों को देखते हुए सभी हवाई अड्डों पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम्स (BTAC) तैनात कर दी गई हैं। BTAC की टीम किसी भी बम से जुड़ी धमकी आने पर तुरंत कार्रवाई करेगी। अब तक की जांच में सामने आया है कि 90% कॉल्स विदेशों से की जा रही हैं, जबकि सिर्फ 10% कॉल्स भारत से आ रही हैं।

अलर्ट जारी

विदेशों से आने वाली धमकी कॉल्स की जांच के लिए गृह मंत्रालय की साइबर विंग, सुरक्षा एजेंसियां और लोकल पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां VPN और IP एड्रेस की भी जांच कर रही हैं। इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय, सिविल एविएशन मंत्रालय, CISF, BCAS और IB के अधिकारियों ने कई अहम बैठकों का आयोजन किया है। साथ ही, एयरपोर्ट प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इन विमानों को मिली धमकी

1. अहमदाबाद-जेद्दा

2. हैदराबाद-जेद्दा

3. बेंगलुरु-जेद्दा

4. कोझिकोड-जेद्दा

5. दिल्ली-जेद्दा

6. इस्तांबुल-मुंबई

7. लखनऊ-पुणे

8. इस्तांबुल-दिल्ली

9. दिल्ली-दम्मम

10. मंगलुरु-मुंबई

सोमवार को भी मिली थी धमकी

सोमवार रात को भी भारतीय एयरलाइंस की करीब 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानों को बम से संबंधित धमकियां दी गई थीं। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलुरु से मुंबई, अहमदाबाद से जेद्दा, हैदराबाद से जेद्दा और लखनऊ से पुणे जाने वाली उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट मिला था, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया। एयर इंडिया ने भी पुष्टि की कि उनकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिली थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत सतर्कता बरती और सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

AirportsBomb Threat
Comments (0)
Add Comment