Trump Munir Meeting : America में बैठकर क्या Pakistan Iran के लिए रच रहा है षड्यंत्र ? Journalist India

Trump Munir Meeting : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने अमेरिका में ट्रंक के साथ मिलकर आखिर क्या षड्यंत्र रचा है इसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि आसिम मुनिर ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं तो वहीं कुछ एक्सपर्ट मान रहे हैं कि आसिम मुनीर अमेरिका की जाल में फंस कर एक मुहरा बन गया हैं. जो ईरान औऱ चीन को साधने के लिए भविष्य में अमेरिका के काम आएगा. आसिम मुनीर के हालिया गुप्त अमेरिका दौरे को लेकर कई अंतरराष्ट्रीय हलकों में गहमागहमी तेज़ हो गई है। सूत्रों के अनुसार, यह दौरा महज “सुरक्षा सहयोग” की औपचारिकता नहीं था, बल्कि इसके पीछे कुछ गंभीर वैश्विक राजनीतिक समीकरण बदलने की तैयारी हो रही है। सबसे बड़ा सवाल – क्या पाकिस्तान, अमेरिका और ईरान के बीच एक नए संघर्ष का गुप्त मंच बन रहा है? इसी पर जर्नलिस्ट इंडिया की रिपोर्ट .

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर भी हमें फॉलो करें.

America Pakistan
Comments (0)
Add Comment