Syria Civil War : सीरिया में इजरायल के ताबड़तोड़ हवाई हमले, दमिश्क के करीब पहुंचे सैनिक

Syria Civil War :  सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को बताया कि इजरायल ने सीरिया में बड़े हवाई हमले किए हैं और इसके सैनिक देश के अंदर घुसकर दमिश्क के 25 किलोमीटर करीब तक पहुंच गए हैं।

Syria Civil War :  सीरिया के एक युद्ध पर्यवेक्षक ने मंगलवार को बताया कि इजरायल ने सीरिया में बड़े हवाई हमले किए हैं और इसके सैनिक देश के अंदर घुसकर दमिश्क के 25 किलोमीटर करीब तक पहुंच गए हैं। हालांकि, इजरायल ने इस बात को नकारते हुए कहा कि उसके सैनिक दमिश्क में घुसे नहीं हैं। दमिश्क में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने रात भर और मंगलवार को शहर और इसके उपनगरों में जोरदार हवाई हमलों की आवाज सुनी। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में नष्ट हुए मिसाइल लांचर, हेलीकॉप्टर और युद्धक विमान नजर आ रहे हैं।

इजरायल का बयान

दमिश्क पर कब्जा करने वाले हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इजरायल ने यह भी कहा कि वह संदिग्ध रासायनिक हथियारों और भारी हथियारों के स्थानों पर हमला कर रहा है ताकि उन्हें आतंकियों के हाथों में जाने से रोका जा सके। इजरायल का अपने पड़ोसी देशों के साथ युद्ध के दौरान क्षेत्र पर कब्जा करने और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लंबे समय तक उस पर कब्जा बनाए रखने का इतिहास रहा है, जैसे 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इजरायल ने सीरिया से गोलान हाइट्स पर कब्जा किया था।

इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हमले

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि असद सरकार को अपदस्थ करने के बाद से इजरायल ने सीरिया में 300 से अधिक हवाई हमले किए हैं। ऑब्जर्वेटरी और बेरूत स्थित मायादीन टीवी, जिसमें सीरिया में रिपोर्टर हैं, ने यह भी कहा कि इजरायली सैनिक लेबनान सीमा के सीरियाई हिस्से में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि करना संभव नहीं था।

बफर जोन में सैनिक

इजरायल सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादाव शोशानी ने कहा कि दमिश्क की ओर बढ़ने की खबरें झूठी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इजरायली सैनिक अपने देश की रक्षा के लिए बफर जोन में ही रुक कर कार्रवाई कर रहे हैं।

Syria Civil War
Comments (0)
Add Comment