Russia and Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को तीन साल पूरे होने में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, और इस दौरान संघर्ष और भी भयावह हो गया है। दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं। हाल ही में रूस ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रूस के परमाणु प्रमुख की बम धमाके में मौत के बाद किया गया।
रूस का कहना है कि यह हमला यूक्रेन द्वारा रोस्तोव सीमा क्षेत्र पर किए गए मिसाइल हमले का जवाब था। कीव में सूरज उगने से पहले तीन जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे शहर में भय का माहौल पैदा हो गया। इस हमले में तीन जिलों में आग लग गई और व्यापक नुकसान हुआ।
630 से ज्यादा इमारतें टूटी
कीव के प्रशासन ने बताया कि इस हमले में 630 आवासीय इमारतों, 16 चिकित्सा केंद्रों और 30 स्कूलों को नुकसान पहुंचा है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यह कार्रवाई यूक्रेन द्वारा अमेरिका में बनी छह ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम’ और ब्रिटेन से प्राप्त चार ‘स्टॉर्म शैडो एयर-लॉन्च मिसाइलों’ के इस्तेमाल के जवाब में की गई। हालांकि, रूस ने यूक्रेन के हमले से हुए नुकसान के विवरण साझा नहीं किए। युद्ध के इन बढ़ते हमलों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है, जिससे दोनों देशों के नागरिकों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।