Pakistani Army Chief Asim Munir News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरी बार अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित टिप्पणी की। फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में उन्होंने भारत की तुलना “चमचमाती कार” से की, जबकि पाकिस्तान को “कबाड़ ढोने वाला डंपिंग ट्रक” बताया। यह पार्टी पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने होस्ट की थी, जिसमें कई पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी और सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
ऑपरेशन सिंदूर पर भड़के
मुनीर ने अपने संबोधन में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कड़ा विरोध जताया और अमेरिका के सामने भारत के खिलाफ जहर उगला। उन्होंने कहा कि यदि भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो पाकिस्तान “आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा”। यह बयान पाकिस्तान द्वारा अमेरिका से भारत के खिलाफ दी गई अब तक की सबसे सीधी धमकियों में गिना जा रहा है।
‘सच भी बोल गए’
हालांकि, इस पूरी बयानबाजी में आसिम मुनीर अनजाने में पाकिस्तान की वर्तमान आर्थिक और सैन्य हालत पर भी सच बोल गए। भारत की “चमचमाती कार” से तुलना करना और पाकिस्तान को “कबाड़ ट्रक” बताना पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, कर्ज के बोझ और वैश्विक मंच पर कमजोर होती स्थिति को खुद स्वीकारने जैसा है।
भारत ने किया नज़रअंदाज़
भारत की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के इस तरह के बयानों का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति और फंडिंग जुटाना है।