Pakistan News : पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, शिया समुदाय को निशाना बनाकर 38 की हत्या

Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को हुए एक बड़े आतंकी हमले में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.....

Pakistan :  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को हुए एक बड़े आतंकी हमले में 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हमला डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर किया गया, जिसमें एक पुलिस अधिकारी, महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी हमले में शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। इसे हाल के वर्षों में इस क्षेत्र का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

मरने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके कुर्रम में यह हमला हुआ। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं। उन्होंने इसे बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के समय दो यात्री काफिले यात्रा कर रहे थे, जिनमें से एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर जा रहा था। तभी हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

इस क्षेत्र में शिया और सुन्नी समुदायों के बीच भूमि विवाद को लेकर दशकों से तनाव जारी है। हालांकि, इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी समूह ने नहीं ली है।

राष्ट्रपति ने की कड़ी निंदा

Pakistan के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला कायरता और अमानवीयता का प्रतीक है। उन्होंने घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस हमले को निंदनीय और क्रूर बताया।

Asif Ali ZardariPakistan
Comments (0)
Add Comment