CM Yogi Attack on Priyanka Gandhi Palestine Bag: यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को निशान पर लिया. CM योगी ने प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग को लेकर उनपर हमला बोला. प्रियंका गांधी के संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर आने पर सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि
“कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के युवाओं को इजराइल भेज रहे हैं।”
वो फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं और…
योगी कहते हैं- कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं और हम यूपी के नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के अबतक 5 हजार 600 से ज्यादा नौजवान इजरायल गए हैं, निर्माण कार्य करने के लिए. हर नौजवान के लिए रहने का फ्री, खाने का फ्री और डेढ़ साथ रूपये उन्हें वहां पर अतिरिक्त मिल रहे हैं और पूरी सुरक्षा की गारंटी भी है.
यूपी का नौजवान बेरोजगार नहीं: CM योगी
योगी आगे बताते हैं अभी इजरायल के राजदूत आए थे और वो कह रहे थे वो और भी यूपी के नौजवान ले जाना चाहेंगे, क्योंकि यूपी का नौजवान अच्छा काम कर रहा है. बेरोजगार नहीं है, उसकी स्किल की ताकत को पूरी दुनिया आजमा रही है. वो नौजवान जब डेढ़ लाख रूपये भेजता है अपने घर, वो प्रदेश के विकास में ही योगदान देता है. हम उन नौजवानों का अभिनंदन करना चाहिए.
प्रियंका गांधी का योगी पर पलटवार
सीएम योगी के इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आधिकारिक X हैंडल से ट्वीट करती हैं और यूपी के सीएम पर पलटवार करती हैं. इस पोस्ट में वो लिखती हैं-
पहले फिलिस्तीन का बैग, फिर बांग्लादेश के समर्थन में बैग
बता दें कि सोमवार (16 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद में फिलीस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची थीं. जिसपर बीजेपी ने आपत्ति भी जताई थी. बीजेपी ने कहा था कि प्रियंका को बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता. इसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर) को प्रियंका गांधी बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद गई थीं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.