11 सालों में पहली बार आसाराम बापू को मिली जमानत, इलाज के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत

यौन उत्पीड़न के मामले में 11 सालों से लगातार आजीवन कारावास की सजा काट रहे जाने-माने प्रवचन औऱ कथा वाचक आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आसाराम को अदालत ने उपचार के लिए 7 दिनों की जमानत (पैरोल) दी है.

Asaram News Update : यौन उत्पीड़न के मामले में 1 सितंबर 2013 से जेल में बंद आसाराम बापू को इलाज के लिए जमानत मिल गई है, आसाराम को 7 दिनों ने लिए जमानत मिली हैं और ये जमानत उन्हें अपने इलाज के लिए मिली है. जोधपुर की सेंट्रल जेल में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं, आसाराम को ये राहत राजस्थान हाई कोर्ट से मिली है. आसाराम अब करीब 11 साल बाद पैरोल पर बाहर आएंगे. आसाराम की इन 11 सालों में पहली बार पैरोल मंजूर हुई है. आसाराम पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए महाराष्ट्र जाएगा. आसाराम की ये पैरोल राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने मंजूर की है.

कुछ दिनों पहले बिगड़ी थी आसाराम की तबीयत

बताया जा रहा है कि आसाराम की कुछ दिनों पहले ही जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. आसाराम को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, मेडिकल चेकअप के बाद इलाज के लिए जेल प्रशासन ने उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया था. आसाराम 10 अगस्त से जोधपुर एम्स में भर्ती है. आसाराम के जोधपुर एम्स में भर्ती होने की खबर पैलने के बाद जोधपुर एम्स के बाहर उसके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

आसाराम पर क्या हैं आरोप ?

आसाराम पर एक नाबालिक के साथ रेप के आरोप लगे हैं, आसाराम को जोधपुर की विशेष POCSO अदालत ने 2018 में नाबालिग के साथ बलात्कार का दोषी ठहराया था, जिसके बाद आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. आरोप थे कि आसाराम ने 15 अगस्त 2013 की रात को नाबालिक को जोधपुर के पास मणाई स्थित अपने आश्रम में बुलाया जहां उसके साथ ब्लात्कार किया गया.

जिसके बाद आसाराम की धरपकड़ हुई और 2 सितंबर 2013 से आसाराम जेल में बंद हैं. पांच साल तक चले ट्रायल के बादआसाराम को पॉक्सो अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम पर 2013 में ही अपने सूरत आश्रम में एक महिला अनुयायी के साथ भी कई बार बलात्कार करने के लिए गुजरात की एक अदालत ने दोषी ठहराया था.

AsaramAsaram BapuAsaram Bapu got bail for treatmentAsaram Bapu news Update
Comments (0)
Add Comment