Supernova Noida Real Estate News : राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा ( Noida ) में बनकार तैयार हो रहे सुपरटेक की 80 मंजिला इमारत सुपरनोवा के दिवालिया घोषित होने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कंपनी पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 700 करोड रुपए बकाया थे, साथ ही इस बिल्डिंग पर कई निवेशकों के भी पैसे लगे थे. इस बिल्डिंग के दिवालिया घोषित होने से निवेशकों को भी तगड़ा झटका लगा है।
80 में से 70 मंजिलों का निर्माण हो चुका पूरा
देश की सबसे उंची बिल्डिंग कही जा रही इस 80 मंजिला बिंडिंग में से 70 मंजिलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। इस बिंल्डिंग को सुपरटैक कंपनी बनाकर तैयार कर रही थी.
1000 से ज्यादा फ्लैट खरीदार फंसे
बताया जा रहा है कि नोएडा के सैक्ट 37 के पास सैक्टर 94 में बन रहे इस सुपरनोवा प्रोजेक्ट में करीबन 1000 निवेशकों को कब्जा मिल गया है जबकि अभी भी 1000 खरीददार अभी भी इंतजार कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में अभी तक लगभग 10 प्रतिशत फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है. जबकि कुछ और फ्लैटों की बिक्री भी अभी बांकी बताई जा रही है.
70 लाख से 20 करोड़ तक है सुपरनोवा में फ्लैटों की कीमत
सुपरनोवा में 520 वर्गफीट से लेकर 20 हजार वर्गफीट तक के फ्लैट हैं, जिनमें 520 वर्गफिट के स्टूडियो अपार्मेंट से लेकर फ्लैट और पेंटा हाउस हैं। इनकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये से लेकर 20 करोड़ तक रखी गई हैं । सुपरनोवा में कई सेलिब्रेटी, नामचीन हस्थियों, नेताओं व्यापारियों के साथ कई उद्योगपति ने निवेश किया है.
और क्या क्या थे सुरनोवा में ?
80 मंजिला इस सुपरनोवा बिल्डिंग में स्टूडियो अपाटमेंट, फ्लैट, पेंटाहाऊस, ऑफिस स्पेस, लग्जरी होटल, व्यवसायिक केंद्र, रिटेल सॉप शामिल थे
सुपरनोवा के 15 फ्लोर के ऊपर से दिखता था नोएडा, दिल्ली का सुंदर नाजारा
सुपरनोवा में खरीददार उसकी ऊचाई और बिल्डिंग में से दिखने वाले नोएडा, दिल्ली और यमुना के विहंग दृश्य से काफी प्रभावित रहते थे, इसी लिए ये एक आकर्षण का केन्द्र भी था, और ब्रोकर ज्यादातर इसकी यही तारीफ कर एसमें इन्वेस्ट करने को कहते थे.