Sambhal ASI Survey VIDEO: 5 तीर्थ स्थानों और 19 कुओं को एएसआई को क्या-क्या मिला?

Sambhal ASI Survey VIDEO: What did ASI find at 5 pilgrimage sites and 19 wells?

Sambhal ASI Survey: उत्तर प्रदेश का संभल जिला लगातार पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं…पहले संभल की जामा मस्जिद का सर्वे, फिर सर्वे के दौरान हुई हिंसा और उसमें स्थानीय लोगों की मौत हो जाना, फिर संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान मंदिरों का मिलना. इसी कड़ी में 20 दिसंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने संभल का दौरा किया और मंदिर, कुएं समेत कुल 24 जगहों का निरीक्षण किया….इस कड़ी में संभल के जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि आज एएसआई की टीम ने संभल में कुल 24 स्थान पर सर्वे किया है जिसमें 19 कूप और पांच तीर्थ शामिल हैं उन्होंने कुल 24 जगह निरीक्षण किया है. Journalist India की इस रिपोर्ट में देखिए संभल में ASI के सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ? 

ASI के सर्वे की लिस्ट:

  • चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास
  • अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी
  • अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय
  • सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर
  • बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास
  • धर्म कूप स्थित हयातनगर
  • ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर
  • परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास
  • अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली सम्भल के सामने
  • धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे
  • भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा
  • स्वर्गदीप तीर्थ / सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद
  • चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद
  • प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास
  • प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर
  • प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने
  • प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद
  • प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला
  • प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली
  • प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास
  • प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय
  • प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर
ASIJournalist indiasambhalSambhal ASI Survey ListSambhal NewsUP News
Comments (0)
Add Comment