किसानों से जुड़ी योजनाओं का 3 लाख करोड़ रुपए खर्च ही नहीं हुआ : Randeep Surjewala

Budget को लेकर मोदी सरकार लगातार घिरती जा रही है, मोदी सरकार पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने किसान सम्मान निधि को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

Randeep Surjewala on Budget for Farmers: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने किसानों से जुड़ी योजनाओं का 3 लाख करोड़ रुपए कभी खर्च ही नहीं किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि से लेकर पीएम फसल बीमा योजना तक कई सारी योजनाओं का जिक्र किया।

Breakingbudget livebudget sessioncongress vs bjpjournalist india livekisan fasal bima yojanakisan samman nidhinewsPublic viewsRajya sabhaSurjewala criticized Finance Minister Nirmala Sitharamansurjewala on kisan budget
Comments (0)
Add Comment