राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू को हिंसक बोलकर फिर बवाल खड़ा कर दिया है, राहुल गांधी का पीएम मोदी ने खड़े उठकर विरोध जताया, जिसको लेकर अब राहुल गांधी का विरोध होना शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे, हिंसा और असत्य की बातें करते हैं, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म सत्य और अहिंसा की बातें करता है. राहुल गांधी के इस बयान का पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया.