क्या हिंदू हिंसक है? राहुल गांधी के बयान पर मोदी क्यों हुए खड़े?

हिंदू को हिंसक और असत्य बताने वाले राहुल गांधी के बयान का अब देश भर में विरोध शुरू हो गया है, राहुल गांधी ने लोकसभा में एक बार फिर हिंदू धर्म पर कटाक्ष कर उसे हिंसक और असत्य बताया जिसका पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया. नीचे वीडियो में देखिए राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या कुछ कहा?

राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू को हिंसक बोलकर फिर बवाल खड़ा कर दिया है, राहुल गांधी का पीएम मोदी ने खड़े उठकर विरोध जताया, जिसको लेकर अब राहुल गांधी का विरोध होना शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे, हिंसा और असत्य की बातें करते हैं, वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म सत्य और अहिंसा की बातें करता है. राहुल गांधी के इस बयान का पीएम मोदी ने खड़े होकर विरोध जताया.

Journalist indiaLok sabhaModi opposed Rahul Gandhi hindu statementsnewsnrendra modiNrendra Modi Loksabhaparliamentrahul gandhiRahul Gandhi criticized Hindu religionRahul Gandhi insulted HinduismRahul Gandhi LoksabhaRahul Gandhi statements on Hinduism
Comments (0)
Add Comment