राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं, Kargil Vijay Diwas पर मोदी का जोरदार भाषण | @journalistin

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा नीचे वीडियो में सुनिए, देश और दुनिया की तमाम जानकारी और खबरें देखने के लिए Journalistindia.com के Youtube पर भा आप हमें ज्वॉइन कर सकते हैं

https://youtu.be/Kp74GphFuP4

Kargil Vijay Diwas 2024 News : कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रास सैक्टर में जाकर सेना के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, पीएम मोदी ने अस मौके पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में आगे कहा समय के साथ दिन, महीनें, वर्ष, सदियां गुजर जाती हैं, लेकिन देश की सुरक्षा के लिए अपनी जानों की बाजी लगाने वाले ऐसे वीरों के नाम हमेशा हमेशा के लिए अमिट रहते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा ये देश हमारी सेना के ऐसे पराक्रमी महानायकों का सदा-सर्वदा ऋणी रहेगा, ये देश ऐसे वीर जवानों के लिए हमेशा प्रति कृतज्ञ है। पीएम मोदी ने और क्या कुछ कहा आप भी सुनिए.

Journalist indiaKargil Vijay DiwasKargil Vijay Diwas 2024kargil vijay diwas celebrationkargil vijay diwas historykargil vijay diwas modi speechpm modi kargil vijay diwas
Comments (0)
Add Comment