दुनिया के 11 देशों में बढ़ा पोलियो का खतरा, बगैर टीके भारत में लगी प्रवेश पर रोक, भारत सरकार ने बदले नियम

दुनिया भर के कई देश आज भी पोलियो जैसी बीमारी की चपेट में हैं, कई देश तो इस संक्रमण को दूसरे देशों में फैला रहे हैं, ऐसे में पोलियो मुक्त भारत के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बजने लगी है.

Journalist India : दुनिया के 11 देशों में पोलियो का खतरा बढ़ गया है, इन 11 देशों में कई देश ऐसे हैं जहा पोलियो स्थिर है लेकिन कुछ देशों को पोलियो वायरस प्रसार ( जहां पोलियो फैल रहा रहा या इन देशों से दूसरे देशों को खतरा ) की श्रेणी में रखा गया है.

जिन देशों में लगातार पोलियो का खतरा बढ़ रहा है उनमें

नाइजीरिया, मोजाम्बिक, मेडागास्कर, कैमरून, सोमालिया, मलावी, कांगो और डीआर कांगो के साथ अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया जैसे देश हैं.

इन देशों में बढ़ते पोलियो के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने इन सभी 11 पोलियो प्रभावित देशों की यात्रा से पहले टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। बिना टीकाकरण इन पोलियो प्रभावित देशों से आने-जाने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक के साथ-साथ उन पर निगरानी भी शुरू कर दी है। साथ ही भारत ने पुराने नियम में संशोधन करते हुए ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) और इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन (IPV) को भी मान्यता दे दी है। एडवाइजरी के अनुसार ये खुराक इन देशों की यात्रा से चार सप्ताह पहले लेना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी एक टीके की खुराक का प्रमाणपत्र भी मान्य होगा।

Polio threat increased in 11 countries of the world

कहां से प्राप्त कर सकते हैं ये टीके :

अगर आप भी इन देशों की यात्रा कर रहे हैं या फिर जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको इन टीकों के लिए अपने स्थानीय जिला अस्पताल या स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इसकी जिम्मेदारी देश भर के सभी जिलों में तैनात जिला टीकाकरण अधिकारी को सौंपी है। साथ ही सबी आयु वर्ग के लोगों के साथ गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे को इस मुहीम में शामिल किया है।

Journalist indiajournalist india livePolio virusPolio virus AfghanistanPolio virus CameroonPolio virus CongoPolio virus DR CongoPolio virus indiaPolio virus MadagascarPolio virus MalawiPolio virus MozambiquePolio virus NigeriaPolio virus PakistanPolio virus SomaliaPolio virus Syria
Comments (0)
Add Comment