पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर क्यों है दुनिया भर की नजरें, क्या शांति के लिए भारत निभा सकता है बड़ी भूमिका ?

पीएम मोदी की रूस के बाद यूक्रेन यात्रा की चौतरफा चर्चा हो रही है, दुनिया भर की मीडिया इस यात्रा को प्रमुखता से कवर कर रही है, पीएम मोदी ने जेलेंस्की के साथ बैठक में जिस बेबाकी से अपनी बात रखी है उसको लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी हो रही है तो कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

PM Modi’s visit to Ukraine : पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर दुनिया भर की निगाहें हैं, पीएम मोदी ने रूस के बाद यूक्रेन की यात्रा कर दिखा दिया है कि फिलहाल भारत के अंदर वो गट्स हैं जो दुनिया भर के ताकतवर से ताकतवर नेताओं को भी झुका सकता है. यूक्रेन के साथ पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बातचीत भी की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत इस समय यूक्रेन रूस युद्ध विराम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकता है. पीएम मोदी जिस तरह से जेलेंस्की से मिले उसे देखकर ऐसा लगा कि जैसे मानो जेलेंस्की की जान में जान आ गई हो, भारत इस समय ऐसी जगह खड़ा है जिससे ये साफ देखा जा सकता है कि दुनिया भर के ताकतवर नेता भारत की ओर संभावनाओं से देख रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी की तरफ भी युद्ध का दंश झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की युद्ध विराम के लिए देख रहे हैं, जेलेस्की ये मानते हैं कि अगर पीएम मोदी चाहे तो रूस यूक्रेन वॉर खत्म हो सकता है. हालाकि पिछले दिनों जब पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गले लगाया था तब जेलेंस्की ने पीएम मोदी की इस यात्रा का विरोध करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे खूनी हथियारे को गले लगाया है जिसपर अंतराष्ट्रीय मीडिया में काफी डिवेड हुई थी.

modi zelenskyPM Modi UkrainePM Modi visit to Ukraine
Comments (0)
Add Comment