रूस का सर्वोच्च सम्मान पाकर गदगद हुए पीएम मोदी, मॉस्को में सुपर दोस्ती की नई शुरूआत

पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिसे पाकर पीएम मोदी गदगद नजर आए, राष्ट्रपति पुतिन ने इस सम्मान को दोनों देशों के बीच दोस्ती का प्रतीक.

PM Modi Awarded Russia’s Highest Honour : प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है, रूस में पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से सम्मानित किया. पीएम मोदी इस सम्मान को पाने के बाद गदगद नजर आए, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. पीएम मोदी ने इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया है. पीएम मोदी ने कहा

ये सम्मान रूस के साथ सदियों पुरानी दोस्ती का प्रतिबिंब और भारत-रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी का सम्मान है.

इसी बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन की तरीफ करते हुए कहा

 

 राष्ट्रपति पुतिन के पिछले 25 वर्षों के नेतृत्व में भारत और रूस के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं और हर बार दोनों देश नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं.

PM Modi Russia highest honour

राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को दिया सम्मान

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मोदी को सम्मान दिया, पुतिन ने मोदी मोदी को गले में सम्मान की लॉकेट माला पहनाई और दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले.

पीएम मोदी को जो सम्मनान दिया गया है उसका ऐलान 2019 में किया गया था

Journalist indiaModi Putin's dinner in MoscowModi's Russia visitModi's Russia visit newsnarendra modiPM Modi Awarded RussiaPM Modi Awarded Russia Highest HonourPM Modi receives Russia highest civilian honourPM Modi Russia highest honourVladimir PutinVladimir Putin awards PM ModiWhat did America and China say
Comments (0)
Add Comment