Paris Olympics में Manu Bhaker ने जीता कास्य पदक, भारत का खुला खाता

पेरिस ओलंपिक में भारत ने पहला पदक जीत लिया है, भारत की ओर से निशाने बाजी में मनु भाकर ने कास्य पदक जीतकर भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में खाता खोल दिया है.

Manu Bhaker won bronze medal in Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीता कास्य पदक, मनु भाकर ने कास्य पदक जीतक भारत का खाता भी खोल दिया है. Paris Olympics में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है, मनु भाकर Manu Bhaker ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में कांस्य पदक जाता, मनु भाकर तीसरे स्थान पर रही. इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक का खाता खोलने वाली मनु भाकर पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। मनु भाकर ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया और भारत को कांस्य पदक दिलाकर भारत का नाम रोशन किया है. 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद निशानेबाजी में यह भारत का ओलंपिक में पहला पदक है। इसके साथ ही 2016 के रियो ओलंपिक और 2020 के  टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

Journalist indiaManu BhakerManu Bhaker won bronze medal in Paris OlympicsParis OlympicsParis Olympics 2024
Comments (0)
Add Comment