Vinesh Phogat के लिए आई बुरी खबर, नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, उम्मीद टूटी, अपील खारिज

Vinesh Phogat Petition Dismissed: भारत की रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिलने का सपना टूट गया है, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने विनेश फोगाट की अपील को ठुकराते हुए अपील खारिज कर दी है. विनेश फोगाट की अपील पर लगातार सुनवाई टल रही थी जिसे अब सुनाया गया है. इस सुनवाई से अब साफ हो गया है कि फाइनल में पहुंचने वाली विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल नहीं दिया जाएगा. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलो के कुस्ती टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई थी, जहां वो 100 ग्राम वेट कम होने के चलते डिसक्वालिफाई होकर बाहर हो गई थी. जिसके बाद लगातार पेरिस ओलंपिक के नियमों में बदलावों की मांग उठ रही थी और विनेश फोगाट को सिलवर मेडल मिलने की भी मांग को लेकर CAS में याचिका दायर की गई थी.

Journalist indiajournalist india livenewssanjay singhVinesh PhogatVinesh Phogat CAS Hearing Verdict Livevinesh phogat disqualification appealvinesh phogat disqualifiedvinesh phogat latest newsvinesh phogat newsvinesh phogat olympicsvinesh phogat olympics 2024vinesh phogat olympics medalVinesh Phogat Petition Dismissedvinesh phogat retirementvinesh phogat wrestlingVinesh Phogat's Petition For Silver In Olympics 2024wrestler vinesh phogatविनेश फोगाटसिल्वर मेडल
Comments (0)
Add Comment