Om Birla became the speaker of Lok Sabha : एनडीए सरकार के गठन के बाद 18वीं लोसकभा का स्पीकर कौन बनेगा इसकी काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब इस चर्चा पर भी विराम लग गया है, बीजेपी के सांसद ओम विरला को ध्वनीमत से लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. ओम विरला बीजेपी के सीनियर नेता हैं, और राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से बीजेपी के सांसद हैं.
ओम विरला ने बनाया रिकार्ड, विपक्ष भी नहीं कर पाया विरोध
पिछली बार निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुने गए ओम बिरला इस बार ध्वनिमत से लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं, ओम विरला का विपक्ष ने भी विरोध नहीं किया. अगर ओम विरला अगर इस बार भी 5 साल तक लोकसभा स्पीकर के पद पर रहते हैं तो वो उनका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा.
पीएम मोदी ने की ओम विरला के पिछले कार्यकाल की तारीफ
ध्वनि मत से लोकसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने ओम विरला की जमकर तारीफ की, पीएम मोदी ने ओम विरला के पुराने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि, आपका पिछला कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है, आपके पिछले 5 सालों के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए जो इतिहास में दर्ज हो गए हैं, आपके कार्यकाल में लिए गए फैसलों की दुनिया भर में चर्चा हुई, जिनपर आगे काफी कुछ लिखा जाएगा.
राहुल गांधी और पीएम मोदी ने मिलकर ओम विरला को बैठाया कुर्सी पर
ओम विरला के लोकसभा अध्यक्ष के नाम का ऐलान होने के बाद पीएम मोदी, किरेन रिजिजू और राहुल गांधी ओम विरला को स्पीकर की कुर्सी पर बैठाने के लिए ले गए हो एक ऐतिहासिक लम्हा था.