NITI Aayog Meeting LIVE: दिल्ली में आज नीति आयोग की बैठक चल रही है, इस बैठक में ‘विकसित भारत 2047’ को लेकर प्लानिंग और चर्चा पर जेर देने की बात कही जा रही है. इस बैठक का इंडिया गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विरोध किया है तो वहीं सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही इस बैठक का हिस्सा हैं. पहले कहा जा रहा था कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे लेकिन अब उन्होंने भी इस बैठक से दूरी बना ली है.