बजट 2024-2025 में किसको क्या मिला ? क्या सस्ता और क्या महंगा ?

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है, निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार सातवां बजट है. इस बजट में किसको क्या मिला आपको बताते हैं.

Budget 2024 News : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है, निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में ये लगातार सातवां बजट है. इस बजट में किसको क्या मिला आपको बताते हैं.

.सोने (Gold) , चादी Silver) के दामों में गिरावट, कस्टम ड्यूटी घट कर 6% कर हुई.

.कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती

.इलैक्ट्रोनिक गैजेट सस्ते

.मोबाइल और चार्जर समेत कई उपकरणों पर BCD 15% घटा

.फुटवियर और लेदर पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

Budget presented for 2024
budget 2024-2025Bugdet 2024Journalist indianirmala sitharamanNirmala Sitharaman presented the budget for 2024
Comments (0)
Add Comment