Kargil Vijay Diwas 2024: द्रास से पाकिस्तान पर मोदी की चेतावनी- आतंकी आका सुन लें, उनकी हार हमेशा होगी

साल 1999 में पाकिस्तान द्वारा कारगिल में छेड़ी गई जंग में पाकिस्तान की करारी हार और भारत की विजय पर मनाया जाने वाले विजय दिवस को आज 25 वर्ष पूरे हो गए हैं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे उचे युद्ध स्थल लद्दाख के द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर जाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी.

Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी द्रास वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया और अपने संबोधन में पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के आका कान खोलकर सुन लें कि उनकी हार हमेशा होगी। उन्होंने कहा कि आज धरती का स्वर्ग शांति की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Modi in Drass on Kargil Vijay Diwas

द्रास वॉर मेमोरियल में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

 

1- कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं- पीएम मोदी

2- कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था। कारिगल युद्ध के दौरान भारत शांति के लिए प्रयास कर रहा था, बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया, लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।

3- पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है।

4- आज मैं उस जगह से बोल रहा हूं, जहां आतंक के आकाओं को सीधे सुनाई पड़ रही है। मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।

5-आतंकवाद को हमारे जांबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

6- लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।

 

Journalist indiaKargil Vijay DiwasKargil Vijay Diwas 2024PM Modi in Drass on Kargil Vijay Diwas
Comments (0)
Add Comment