PM Modi’s Russia visit news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के एक शक्तिशाली राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता और डिनर पर हैं, इस डिनर पर क्या होना है और क्या बातें मीडिया में आनी हैं ये तो सभी दिखा और लिख रहे हैं. लेकिन जो अहम बातें हैं वो जर्नलिस्ट इंडिया आपको यहां JournalistIndia.com पर बताने जा रहा है. प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो भारत औऱ भारतियों के हित में जो भी होगा उसे प्राथमिकता से करेंगे और दुनिया के सामने भी रखेंगे. ऐसे में इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एजेंडे में यह स्पष्ट कर दिया है कि वो यूक्रेन के खिलाफ जंग में लड़ रहे भारतीय नागरिकों के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाएंगे. भारत पहले से ही रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और मानवता को बचाने शांति स्थापित करने की दिशा में मुखर होकर बोलता रहा है ऐसे में पीएम मोदी पुतिन के साथ मिलकर इस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में प्रयास करेंगे
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात से किस-किस की टेंशन बढ़ी ?
मॉस्को में मोदी मोदी-पुतिन मुलाकात पर यूक्रेन में युद्ध की मार झेल रहे जेलेंस्की भड़क गए हैं, जेलेंस्की ने तीखे बयानों में रूस को खूनी बताया है और कहा है कि पीएम मोदी सबसे बड़े खूनी से मिल रहे हैं.
चीन की प्रतिक्रिया से पश्चिमी देशों में हलचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूस दौरे पर चीन और अमेरिका की पैनी नजरें हैं, चीन पीएम मोदी के पुतिन से मुलाकात को पश्चिमी देशों के लिए खतरा बता रहा है, चीन ने अपने ग्लोबल टाइम्स में इस मुलाताक से पश्चिमी देशों को टारगेट कर रहा है, चीन लिख रहा है कि नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा को पश्चिमी देश आशंका की नजरों से देख रहे हैं। चीन मान रहा है कि भारत के रूस के साथ अच्छे संबंध पश्चिमी देशों में चिंता पैदा कर रही है।
अमेरिका की इस यात्रा पर पैनी नजरें
अमेरिका ने पीएम मोदी की इस यात्रा को अपने लिए भी अहम मान रहा है, अमेरिका कह रहा है कि पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान यूक्रेन युद्ध पर फोकस करें और इसका निर्णायक हल निकालें. अमेरिका ने भारत को अपना रणनीतिक साझेदार बताते हुए भारत से ये अपील की है. दरअशल अमेरिका भारत को अपने प्रतिद्वंदी रूस और चीन के सामने मजबूत दावेदार मानता है.
पीएम मोदी को मिलेगा पुरस्कार
पीएम मोदी के इस रूस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी को रूस का एक उच्चस्तरीय पुरस्कार भी दिया जाएगा, इस पुरस्कार का ऐलान 2019 में किया गया था. ऐसे में जब पीएम मोदी को रूस पुरस्कार देगा तो पश्चिमी देशों की टेंशनें बढ़ जाएंगी.
पीएम मोदी की यात्रा पर नजरें गड़ाए है पश्चिमी मीडिया
पश्चिमी मीडिया चीन के बयान के बाद इस यात्रा पर और पैनी नजरें गढ़ाए बैठा है, चीन ने इस यात्रा को पश्चिमी देशों के लिए टेंशन बढ़ने वाला बयान जारी किया था जिसके बाद अब पश्चिमी मीडिया तरह तरह की बातें बनाने में लगा है.