Farmer Protest Latest News: नोएडा से दिल्ली कूच… हजारों किसान सड़कों पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर

Farmer Protest Latest News: हजारों किसान संसद के घेराव के लिए दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं और फिलहाल नोएडा में इकट्ठा हुए हैं। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे नोएडा में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है।

Farmer Protest Latest News: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) शिव हरी मीणा ने कहा है कि किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है और उन्हें समझाने का प्रयास जारी है। यदि वे नहीं मानते हैं, तो उन्हें आगे बढ़ने से रोका जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

दिल्ली कूच की तैयारी में किसान

हजारों किसान संसद के घेराव के लिए दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं और फिलहाल नोएडा में इकट्ठा हुए हैं। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे नोएडा में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है। महामाया फ्लाईओवर के पास किसान जुट रहे हैं और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। इसके लिए कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।

किसानों का हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण से बड़ी संख्या में किसान निकल चुके हैं। ( Farmer Protest ) पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद किसान आगे बढ़ रहे हैं। ‘हल्ला बोल’ का नारा लगाते हुए ये किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर की ओर बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा के इंतजाम

एडिशनल कमिश्नर मीणा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए 1,000 PAC के जवान, वाटर कैनन, वज्र वाहन, और टीयर गैस जैसे सभी आवश्यक उपकरण तैनात किए गए हैं। ट्रैफिक बाधित न हो, इसके लिए रविवार को ही वैकल्पिक मार्गों की जानकारी और डायवर्जन एडवाइजरी जारी कर दी गई थी।

किसानों की मांगे

किसानों का कहना है कि उनकी लंबे समय से अनसुनी हो रही मांगों को लेकर वे अब दिल्ली कूच कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में बढ़ा हुआ मुआवजा और अधिकृत जमीन में से 10% विकसित जमीन शामिल हैं। रविवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद किसानों ने संसद के घेराव का निर्णय लिया।

Farmer ProtestFarmer Protest Latest News
Comments (0)
Add Comment