Manmohan Singh Death News: नहीं रहे मनमोहन सिंह, कैसा रहा उनका कार्यकाल?

Manmohan Singh is no more, how was his tenure?

Manmohan Singh Death News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह नहीं रहे. 26 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया. 92 साल के मनमोहन सिंह को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. दिल्ली एम्स ने उनके निधन की आधिकारिक पुष्टि की है. Journalist India से फोन लाइन से जुड़े सीनियर जर्नलिस्ट राकेश त्रिपाठी ने उन्हें कैसा याद किया. आप भी सुनिए.

Breakingcongressmanmohan singhmanmohan singh death newsmanmohan singh demisePrime minister of indiarahul gandhirakesh tripathiupa sarkarमनमोहन सिंह
Comments (0)
Add Comment