महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी किया संपल्प पत्र, 25 लाख नौकरियां देने का वादा, शाह ने कांग्रेस को घेरा

महाराष्ट्र में बीजेपी ने गठबंधन से अलग अपना संकल्पपत्र जारी किया है, बीजेपी के इस संपल्प पत्र में 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है, बीजेपी के इस संपल्प पत्र में और क्या कुछ है आपको बताते हैं.

Maharashtra Election 2024 BJP Sankalp Patra : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के (Maharashtra Vidhan Sabha Election 2024) के लिए बीजेपी (BJP) ने अमित शाह की मौजूदगी में संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी ने अपने संपल्प पत्र में युवाओं के साथ महिलाओं पर खास फोकस किया है। इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने 25 लाख नौकरियां देने का वादा किया है तो महिलाओं को हर महीने 2100 हजार रुपए देने का वादा किया है साथ ही किसानों से कर्जमाफी का वादा किया है।

BJP released manifesto in Maharashtra

 

बीजेपी के संकल्प पत्र में और क्या है

.महाराष्ट्र में बोरोजगारों को 25 लाख नौकरियां देने का वादा।

.महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा।

.वृद्धा पेंशन 1500 की जगह अब 2100 रुपये करने का वादा।

.किसानों की कर्ज माफी का वादा।

.किसानों की फसलों के नुकसान में AI की मदद का वादा।

.महाराष्टर् में धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने का वादा।

amit shahBJP released manifesto in MaharashtraMaharashtra Assembly ElectionsMaharashtra Assembly Elections 2024
Comments (0)
Add Comment