दिल्ली में CRPF स्कूल के पास हुआ तेज धमाका, बम ब्लास्ट की आशंका से फैली दहशत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है, कि यह धमाका दिल्ली के CRPF स्कूल के पास हुआ...

Delhi : दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि रविवार (20 अक्टूबर) सुबह दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। धमाके की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन धमाके के बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार देखा गया।

इस घटना के बाद रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी दी कि धमाके के कारणों का पता लगाने की जल्द से जल्द कोशिश की जी रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस विभाग के अनुसार आज सुबह 07:47 बजे एक पीसीआर कॉल आई जिसमें कॉलर ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर 14 में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाका हुआ है। इसके तुरंत बाद थानाप्रभारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही पास की दुकान और वहां खड़ी एक कार के शीशे भी टूटे हुए मिले। हालांकि, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

धमाका सिलेंडर ब्लास्ट के कारण से हो सकता है

फिलहाल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है, और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। चूंकि स्कूल के पास कई दुकानें हैं, इसलिए यह संभावना जताई जा रही है कि धमाका सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हो सकता है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

CRPFdelhi
Comments (0)
Add Comment