पश्चिम बंगाल जलपाईगुड़ी रेल हादसे में अब तक 15 लोगों के मौत की खबरें, 60 घायल, मालगाड़ी ने तोड़े थे सिग्नल.

आरोप है कि ये हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की औऱ वो सीधे कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से जा टकराई. ये हादसा तब हुआ जब सुबह लोग या तो सो रहे थे या फिर कुछ जाग रहे थे, अचानक हुए इस हादसे में यात्री दहशत में आ गए.

Kanchanjunga Express Train Accident : पश्चिम बंगाल में रेल हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है, जबकि 60 लोगों के घायल होने की खबरें हैं, घायलों को आसपालस के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि मालगाड़ी ने सिग्नलों की अनदेखी की थी.

कैसे हुआ हादसा ?

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, मालगाड़ी के लोको पायलट ने सिग्नल ओवरशूट किया था। जिसके चलते वो आगे जा रही कंजनजंगा एक्सप्रेस से जा टकराई। इस भीषण हादसे में गार्ड औऱ जनरल बोगी क्षतिग्रस्त हो गई । NDRF औऱ सेना ने रेस्क्यू काम पूरा कर लिया है।

हादसे पर किसने क्या दावा किया ?

PTI के अनुसार 15 लोगों के मौत औऱ 60 लोगों के घायल होने की खबरें हैं जबकि रेलवे बोर्ड ने 5 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। जबकि ईस्टर्न औऱ नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अनुसार 2 लोको पायलट, एक गार्ड समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

कब और कैसे हुआ हादसा ?

पं. बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को एक मालगाड़ी ट्रेन ने सोमवार सुबह 8:55 बजे पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ये मालगाड़ी पीछे से आ रही थी. इसमें अब तक 15 से ज्यादा लोगों की मौत और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. एनडीआरएफ और आर्मी ने गैस कटर की मदद से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाला . बताया जा रहा है कि लोको पायलट और गार्ड भी हादसे में नहीं बचे, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर मौजूद रहे.

.देखिए कैसे कंचनजंगा एक्सप्रेस के उपर मालगाड़ी चढ़ी गई मालगाड़ी

Darjeeling Kanchenjunga train accidentJalpaiguri Darjeeling Kanchenjunga train accidentKanchenjunga train accident
Comments (0)
Add Comment