दुश्मनों पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहा इजरायल, फिर भी क्यों डरे सहमे हैं इजरायली?

इजरायल युद्ध में हिजबुल्लाह, हमास, लेबनान और ईरान पर भारी दिख रहा है , इजरायल, लेबनान और हिजबुल्लाह पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहा इजरायल, लेकिन फिर भी किस इजरायली डरे और सहमे हैं, आखिर क्यों आपको बताते हैं?

Israel Hamas war- आज से ठीक एक साल पहले यानी 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. तब से ही इजरायल खुद को बचाने और बदला लेने के लिए कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. इजरायल एक साथ लेबनान, हिजबुल्लाह, हमास और ईरान से अकेले युद्ध कर रहा है.

ऐसे में इजरायल जब इन सभी देशों पर अकेले भारी पड़ता नजर आ रहा है तो फिर इजराइल के लोग आखिर क्यों डरे हुए हैं.

इजरायल की लेबनान, हिजबुल्लाह, हमास और ईरान के साथ युद्ध चर रहा है ऐसे में तबाही हर ओर होती है. इजरायल ने लेबनान, हिजबुल्लाह, हमास और ईरान में में हमले कर तबाही मचा रखी है तो इन देशों के द्वारा इजरायल के अंदर हमले कर काफी तबाही मचाई गई है, इजरायल के अंदर भी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है… दुद्ध बढ़ता देख इजरायल के लोग भी उतने ही डरे और सहमे हुए हैं. एक ओर इजरायल लगातार हमास और हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है तो वहीं हिजबुल्ला ने भी 6 अक्टूबर के दिन इज़राइल पर लगातार 120 से ज़्यादा रॉकेट और प्रोजेक्टाइल लॉन्च कर हमला किया. इस हमले की पुष्टि इज़रायली सेना ने भी की है. इजरायली सेना ने माना है कि हमास द्वारा उत्तरी गाजा से दागे गए रॉकेट सीधे तौर पर दक्षिणी इज़रायल में घुस गए जहा उन्होंने काफी तबाही मचाई है. हालाकि इजरायली सेना ने कहा है कि हमास द्वारा दागे गए राकेट इजरायल के खाली श्रेत्रों में घुसे

IsraelIsrael Lebanon War Newsisrael people warIsraeli attack in LebanonlebananLebanon
Comments (0)
Add Comment