Haryana Vidhan Sabha Election Result 2024 – हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, एक ओर जहां कांग्रेस एग्जिट पोल में जीत रही थी वहीं एक्जेक्ट पोल यानी की मतों की गिनती में कांग्रेस हार गई है. हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिल गया है, और कांग्रेस पिछड़ गई है, कांग्रेस हरियाणा में पहले से ही अपनी जीत मान रही थी लेकिन अब जब चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं तो कांग्रेस महज 35 सीटों पर आकर रूक गई है और बीजेपी 50 सीटों के साथ बहुमत से आगे निकल गई है, 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए जो बीजेपी को मिल गए हैं. हरियाणा में एग्जिट पोल के विपरीत परिणमों को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है, ऐसे में अब सीएम नायब सिंह सैनी के उन बयानों को लेकर सवाल उठने लगे हैं जिसमें उन्होंने एग्जिट पोल के बाद कहा था कि उनके पास जीतने के सारे तरीके मौजूद हैं.