एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की बनती दिख रही है सरकार, बीजेपी को अब मतगणना का इंतजार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है, इस बार हरियाणा में बीजेपी सत्ता से जाती दिख रही है क्या कहते हैं एग्जिट पोल आपको बताते हैं

 

HARYANA ELECTION EXIT POLL 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जो एक दशक के हरियाणा की  सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

किसके एग्जिट पोल में किसे मिलता दिख रहा है स्पस्ट बहुमत?

HARYANA ELECTION 2024 EXIT POLL aaj tak jansatta

सी वोटर के सर्वे के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50-58 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि भाजपा को 20-28 सीटें मिलने का अनुमान है,

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी 15-29 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलने का अनुमान है.

HARYANA ELECTION EXIT POLL 2024 NBT

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के सर्वे में भाजपा को 18 से 24 सीटें तो कांग्रेस को 55-62 सीटें मिलने का अनुमान है. ध्रुव रिसर्च की बात करें तो यहां भी कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, कांग्रेस को 50-64 तो भाजपा को 22-32 सीटें मिलती दिख रही हैं, इक-डाटांश एग्जिट में कांग्रेस को 50-55 और भाजपा को 20-25 सीटें मिलती दिख रहैं

HARYANA ELECTION 2024 EXIT POLL aaj tak

 

exit pollharyana bjpharyana congressHARYANA ELECTION 2024 EXIT POLLharyana election breaking newsHARYANA ELECTION NEWSharyana exit poll
Comments (0)
Add Comment