Delhi Weather : ‘गैस चैंबर’ में बदल रही राजधानी.. AQI 400 के पार पहुंचा, सांस लेना हुआ मुश्किल

Delhi Weather : दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे सर्दी की शुरुआत के साथ ही हवा जहरीली होती जा रही है।

Delhi Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खराब हो गया है, और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है। पिछले दो दिनों में हल्की हवाओं के चलते वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला था, लेकिन अब राजधानी फिर से “गैस चैंबर” जैसी स्थिति में है।

दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे सर्दी की शुरुआत के साथ ही हवा जहरीली होती जा रही है।

जानें AQI क्या कहता है

AQI  के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’, 401 से 450 को ‘गंभीर’, और 450 से अधिक AQI को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

दिल्ली का हाल

शनिवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 316 पर था, जो सुबह के 290 के स्तर से अधिक था। आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (AQI 400 से अधिक) में पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों ने AQI को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया, जिसमें 300 से ऊपर का स्तर था।

यहां AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

गाजियाबाद में भी AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 330 के स्तर पर रहा। वहीं, गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250), और नोएडा (269) का AQI ‘खराब’ श्रेणी में जबकि फरीदाबाद का AQI (166) ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा। दिवाली की रात पटाखों पर रोक के बावजूद, लोगों द्वारा पटाखे जलाने के कारण वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई। हालांकि, अनुकूल हवाओं की वजह से AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में नहीं पहुंचा।

AQIWeatherWeather alert
Comments (0)
Add Comment