Delhi Arvind Kejriwal News – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के बाद बड़ा ऐलान करते हुए इस्तीफे की पेशकश की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है वो इस्तीफा देंगे औऱ मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे. मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे. दिल्ली के तिहाड़ जेल से जमानत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा मैं 2 दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा है हूं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे कानून की अदालत ने इंसाफ दिया है, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी.’
कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री ?
अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली अब ये कयाश लगाए जा रहे हैं आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा. इसके लिए जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें आतिशी मार्लेना, संजय सिह, राघव चड्ढा जैसे नाम हैं, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का सीएम बना सकते हैं.