- देहरादून में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा
- इनोवा कार का भीषण एक्सीडेंट
- 6 दोस्तों की मौके पर मौत
- 2 दोस्तों के सिर धड़ से अलग
- एक्सीडेंट की सोशल मीडिया थ्योरी में कितनी सच्चाई?
- ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव या वजह कुछ और…?
देहरादून एक्सीडेंट पर सोशल मीडिया की थ्योरी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसे में दो दोस्तों का सिर धड़ से अलग हो गया. जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. जैसे-
- तेज रफ्तार के चलते इनोवा का एक्सीडेंट हुआ?
- छात्र ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे थे, तभी एक्सीडेंट हुआ?
- बीएमडब्लू से रेस लगा रहे थे, तभी हादसा हुआ?
सोशल मीडिया के दावों पर SSP का बयान
हालांकि, इन सब दावों को लेकर अब एसएसपी का बयान सामने आया है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि हमने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की, जिसमें गाड़ी काफी धीरे चलती नजर आई. यानी ओवर स्पीडिंग वाली बात में सच्चाई नहीं है. हालांकि, सिर्फ हादसे वाली जगह कार की स्पीड तेज थी. ये जांच का विषय है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि गाड़ी की स्पीड बढ़ गई. एसएसपी ने एक चौंकाने वाली बात भी कही. उनके मुताबिक,
- कार की ब्रेक के नीचे पानी की बोतल मिली है.
- जांच की जा रही है, ये बोतल ब्रेक के पास कैसे पहुंची?
- बीएमडब्लू से रेस लगाने वाली बात भी गलत है
- पोस्टमार्टम में ड्रिंक एंड ड्राइविंग नहीं आया है.
- हादसे के वक्त छात्र सनरूफ पर नहीं थे, गाड़ी में बैठे थे
ये सारी चीजें सीसीटीवी कैमरे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है. एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि अस्पताल में भर्ती 7वें दोस्त सिद्धेश के होश में आने के बाद ही हादसे की असली वजह का पता चल सकेगा.
हादसे में 6 दोस्तों की मौत
इस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है—उनकी 3 लड़कियां और 3 लड़के शामिल हैं।
- गुनीत (19), नव्या गोयल (23) और कामाक्षी (20)
- ये तीनों ही लड़कियां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली थीं.
- कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24) और ऋषभ जैन (24)
बता दें कि 11 नवंबर को उत्तराखंड के देहरादून में इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई थी. 11 नवंबर की रात बल्लूपुर चौक से ओएनजीसी चौक पर ये हादसा हुआ, जिसमें 6 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जांच जारी है.