Chhapra : छठ पूजा के जश्न में मातम, नाव दुर्घटना में दो युवाओं की डूबने से मौत

Chhapra : बिहार के छपरा जिले में छठ महापर्व के दौरान तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा में शुक्रवार को एक नाव पलटने से दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। नाव पर कुल 10 लड़के सवार थे।

Boat Capsizing In Chhapra : छपरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा गांव में छठ महापर्व के दौरान शुक्रवार, 08 नवंबर को एक नाव पलटने से दो युवकों की डूबकर मौत हो गई।

 10 लड़के नाव पर सवार

इस नाव पर कुल 10 लड़के सवार थे। हादसे के बाद दो युवक लापता हो गए थे, जिन्हें करीब आधे घंटे बाद पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय बिट्टू कुमार और 18 वर्षीय सुरज कुमार के रूप में हुई है। घटना में सात लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

तालाब में पलट गई नाव

यह घटना शुक्रवार सुबह के समय की है, जब छठ महापर्व का अंतिम अर्घ्य दिया जा रहा था। बताया जा रहा है कि छोटी नाव पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। तरैया के पंचभिण्डा गांव के सरकारी तालाब में छठ व्रतियों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान गांव के 10 युवक एक नाव पर सवार हो गए, जिससे नाव असंतुलित होकर तालाब में पलट गई और नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए। इस हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, क्योंकि वे पानी की तेज धार में बह गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

नाव हादसे के बाद एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा किया और एम्बुलेंस को भी निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की। तरैया के विधायक जनक सिंह से उनकी जमकर बहस हुई, और नाराज लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ धक्का-मुक्की भी की। लोगों का कहना था कि घाट पर कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे वे विधायक जनक सिंह से भी नाराज नजर आए।

हादसे के दौरान गुस्साए लोगों द्वारा किए गए पथराव में एक व्यक्ति के सिर में चोट आई, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर उनका गुस्सा शांत कराया।

Bigg Boss 18Chhapra
Comments (0)
Add Comment