Breaking News : कोलकाता डॉक्टर केस गैंगरेप नहीं, CBI को नहीं मिले सबूत, कहा सिर्फ एक ही आदमी ने दिया घटना को अंजाम

CBI Big Revelation in Kolkata rape case : कोलकाता डॉक्टर बलात्कार और हत्या मामले में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल की है. सीबीआई की इस स्टेट्स रिपोर्ट में सिर्फ एक ही व्यक्ति की संलिप्तता की ओर इशारा किया गया है. हालाकि जांच अभी भी आगे जारी है. कहा जा रहा है कि सीबीआई ने इस केस से जुड़ी फोरेंसिक रिपोर्ट भी देखी है. कहा जा रहा है कि संजय रॉय ही इस घटना का एकलौता और मुख्य आरोपी है. और डीएनए जांच में भी संजय रॉय की ही संलिप्तता बताई जा रही है.

CBI Big Revelation in Kolkata rape caseJournalist indiakolkata doctor caseKolkata rape case
Comments (0)
Add Comment