Bihar Election 2025 : पहले चरण के मतदान के बाद NDA और महागठबंधन दोनों में बढ़ा आत्मविश्वास

पटना, 7 नवंबर 2025

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। इस चरण में राज्य के कई जिलों में जनता ने भारी संख्या में वोट डालकर लोकतंत्र का उत्सव मनाया। शुरुआती रुझानों और ज़मीनी संकेतों से यह साफ झलक रहा है कि एनडीए (NDA) और महागठबंधन दोनों ही अपने-अपने पक्ष में हवा होने का दावा कर रहे हैं।

एनडीए में आत्मविश्वास क्यों बढ़ा

पहले चरण में जिन इलाकों में मतदान हुआ, वहां बीजेपी और जदयू (JDU) की मजबूत पकड़ traditionally मानी जाती है। स्थानीय कार्यकर्ताओं और बूथ मैनेजमेंट के मजबूत नेटवर्क ने एनडीए को भरोसा दिलाया है कि ग्रामीण इलाकों में वोटर ने विकास और स्थिरता के नाम पर वोट दिया है।
भाजपा के चुनाव प्रबंधकों के अनुसार —

“लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा दिखाया है। पहले चरण के वोट से हमारे पक्ष में मजबूत लहर दिख रही है।”

महागठबंधन का दावा: बदलाव की बयार

वहीं, राजद (RJD) और कांग्रेस नेतृत्व वाला महागठबंधन दावा कर रहा है कि जनता इस बार बेरोज़गारी, महंगाई और शिक्षा जैसे मुद्दों पर वोट दे रही है।
राजद नेताओं का कहना है कि युवा वर्ग में बदलाव की चाह दिखाई दे रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,

“इस बार जनता ‘परिवर्तन’ चाहती है। पहले चरण में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में भारी समर्थन मिला है।”

मतदान प्रतिशत और जनता का रुझान

पहले चरण में लगभग 58-60% मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनावों की तुलना में उत्साहजनक माना जा रहा है। महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महिलाओं का झुकाव इस बार निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

विश्लेषकों की राय

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार,

“पहले चरण के बाद किसी एक दल को स्पष्ट बढ़त नहीं दिख रही, लेकिन यह तय है कि मुकाबला कांटे का रहेगा। आने वाले चरण यह तय करेंगे कि जनता किसे मौका देती है।”

 पहले चरण के मतदान ने बिहार के राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है। दोनों गठबंधन दावा कर रहे हैं कि जनता उनके साथ है, लेकिन असली तस्वीर दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के बाद ही साफ होगी।

Bihar Election 2025
Comments (0)
Add Comment