Uttarakhand के अल्मोड़ा में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 28 लोगों की मौत,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand के अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बस खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

Almora Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक बस खाई में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा मार्चुला के पास हुआ, जहां राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

हादसे से इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है, कि  नैनीडांडा से रामनगर की ओर जा रही यूजर्स कंपनी की एक बस सारड बैंड के पास गीत जागीर नदी के किनारे खाई में गिर गई। बताया गया है कि यह बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर निकली थी। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जो 42 सीटर बस में यात्रा कर रहे थे। हादसे के बाद कुछ यात्री स्वयं ही बस से बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायलों ने ही इस घटना की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई।

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

आपदा प्रबंधन अधिकारी (Disaster Management Officer) अल्मोड़ा, विनीत पाल ने बताया कि अब तक 28 से अधिक यात्रियों की मौत हो चुकी है, और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें, कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और सटीक आंकड़ा राहत कार्य के पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है, और एसएसपी अल्मोड़ा एवं सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

CM पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं मंडल आयुक्त, एवं डीएम अल्मोड़ा से फोन पर घटना की जानकारी लेकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, डीएम देहरादून को विशेष रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए भेजा गया है। एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, और जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Disaster Management OfficerUttarakhand
Comments (0)
Add Comment