zubeen-garg-death-news : मशहूर गायक जुबीन गर्ग का निधन: सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे ने छीनी ज़िंदगी

नई दिल्ली, 19 सितम्बर 2025

zubeen Garg Death News : भारतीय संगीत जगत को बड़ा झटका लगा है। असम के लोकप्रिय गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। 52 वर्षीय कलाकार का निधन सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय हुआ। यह हादसा सांस्कृतिक महोत्सव North East India Festival में शिरकत करने के दौरान पेश आया।

कैसे हुआ ये बड़ा हादसा

Journalist India के सूत्रों के अनुसार, जुबीन गर्ग डाइविंग के दौरान अचानक असहज महसूस करने लगे। उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, उनकी मौत सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई।

संगीत की दुनिया में योगदान

जुबीन गर्ग ने हिंदी, असमिया, बंगाली और कई अन्य भाषाओं में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। 2006 में रिलीज़ हुई फिल्म गैंगस्टर का गीत या अली” आज भी श्रोताओं की ज़ुबान पर है और इसी गीत ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपार पहचान दिलाई।

इसके अलावा, उन्होंने असमिया सिनेमा और संगीत को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया। उन्हें “रॉकस्टार ऑफ द नॉर्थ ईस्ट” भी कहा जाता था।

जुबीन गर्ग को लेकर प्रतिक्रियाएं और शोक

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-

असम ने अपना प्रिय बेटा खो दिया है। यह उम्र नहीं थी जाने की। जुबीन गर्ग का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”
देशभर के कलाकारों, राजनेताओं और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर गायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

जुबीन गर्ग की विरासत

जुबीन गर्ग केवल गायक ही नहीं, बल्कि संगीत निर्देशक, अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। उनकी आवाज़ में एक अनोखा दर्द और जुनून था, जिसने उन्हें बाकी गायकों से अलग बनाया। उनका जाना भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

Dusu Election News : भगवा लहर में डूबा दिल्ली विश्वविद्यालय, ABVP ने मारी बाजी

 

Sam Pitroda News : पाकिस्तान में ‘घर जैसा’ महसूस करने वाले सैम पित्रौदा पर उठे सवाल: क्या यह राष्ट्रहित के खिलाफ है?

 

Rahul Gandhi Vote Chori : राहुल गांधी का बड़ा दावा: “हाइड्रोजन बम” से पहले वोट चोरी का खुलासा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए Journalist India को फॉलों करें

Journalist India
zubeen Garg Death News
Comments (0)
Add Comment