Bigg Boss 18 : सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ लगातार चर्चा में है। शो में जहां लड़ाई-झगड़े और रणनीतियों का दौर चलता रहता है, वहीं अब शो में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने नए ट्विस्ट ला दिए हैं। इन तीन कंटेस्टेंट्स के आने से घर में ग्लैमर का तड़का लगने के साथ ही घरवालों के लिए मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं।
शो में जिनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है, उनमें एक्ट्रेस एडिन रोज, डॉक्टर और एक्ट्रेस यामिनी मल्होत्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदिति मिस्त्री शामिल हैं। वाइल्ड कार्ड एंट्री का प्रोमो भी जारी हो चुका है, जिसमें तीनों को दर्शकों से मिलवाया गया है। आइए जानते हैं इन तीनों के बारे में।
एडिन रोज
एडिन रोज का जन्म दुबई में हुआ है और वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए भारत आई हैं। साल 2023 में रवि तेजा की फिल्म ‘रावणासुर’ में उनका स्पेशल डांस नंबर सुर्खियों में रहा था। सोशल मीडिया पर भी एडिन काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 7 लाख फॉलोअर्स हैं। शो में उनकी एंट्री के साथ ही उन्होंने कंटेस्टेंट विवियन डीसेना को ‘रेड फ्लैग’ करार दिया है, जिससे घर में विवाद बढ़ने की संभावना है।
यामिनी मल्होत्रा
‘बिग बॉस 18’ की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा हैं, जो स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ शिवानी चौहान के किरदार में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टीवी में करियर शुरू करने से पहले कई एड कैंपेन और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। यामिनी इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय चेहरा हैं। इसके अलावा, उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां 76.3 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।
अदिति मिस्त्री
तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री अदिति मिस्त्री हैं, जो एक फिटनेस मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में जानी जाती हैं। अदिति ने हाल ही में एक ऑनलाइन आर्ट कोर्स की शुरुआत की है और वह एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। अदिति अक्सर अपनी फिटनेस और स्टाइलिश तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिति बॉलीवुड एक्टर साहिल खान को डेट कर रही हैं, हालांकि उन्होंने इस अफवाह को खारिज किया है।
बढ़ेगा ड्रामा और मनोरंजन
तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से घर का माहौल और रोमांचक हो गया है। अब देखना होगा कि ये नई एंट्री घर के समीकरण को कैसे बदलती है और दर्शकों को कितना मनोरंजन देती है।