PM Modi : बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई ऐतिहासिक फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं। उनकी 100वीं जयंती 14 दिसंबर को है, और इस खास अवसर को भव्य तरीके से मनाने के लिए कपूर परिवार पूरी तैयारी में है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात
राज कपूर की जयंती समारोह को लेकर कपूर परिवार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा। इस खास मौके पर करीना कपूर खान, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। उनके साथ आदर जैन, अनीसा मल्होत्रा और आदर के पिता मनोज जैन भी इस यात्रा में शामिल हुए।
कपूर परिवार राज कपूर की फिल्मों को भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की योजना बना रहा है। साथ ही, 13 से 15 दिसंबर तक एक विशेष फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उनकी कई मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी।
रणबीर कपूर ने IFFI गोवा में बताया कि उन्होंने एनएफडीसी, एनएफएआई, अपने चाचा कुणाल कपूर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ मिलकर राज कपूर की फिल्मों को रीस्टोर करने का प्रोजेक्ट शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने अब तक 10 फिल्मों पर काम किया है और हमें अभी बहुत कुछ करना है। उम्मीद है कि नई पीढ़ी को उनके दादा का काम देखने का मौका मिलेगा।’
इस खास अवसर पर एयरपोर्ट पर कपूर परिवार को पारंपरिक वेशभूषा में देखा गया। नीतू कपूर और करिश्मा कपूर ने आइवरी अनारकली पहनी, करीना ने फ्लोरल प्रिंट वाला लाल सूट, और आलिया ने लाल साड़ी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सैफ अली खान कुर्ता-पायजामा में बेहद आकर्षक लग रहे थे, जबकि रणबीर कपूर ने कोर्ट-सेट पहना। यह आयोजन न केवल राज कपूर की विरासत को सम्मानित करेगा बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में उनकी अनमोल भूमिका को भी फिर से उजागर करेगा।