BiggBoss 18 : महाराष्ट्र चुनाव से बिग बॉस तक, Dolly Chaiwala ने बढ़ाया शो का पारा! Weekend ka vaar पर होगा डबल ड्रामा

Weekend ka vaar : डॉली चायवाला ने अपने खास अंदाज में एंट्री ली और बिग बॉस के घर में चाय बनाकर कंटेस्टेंट्स को पिलाते नजर आएं, साथ ही सलमान खान के साथ मस्ती करते और बिग बॉस के सेट पर धमाल मचाते दिखे।

BiggBoss 18 :  सोशल मीडिया सेंसेशन और वायरल स्टार ‘डॉली चायवाला’ ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में प्रचार के बाद अब बिग बॉस 18 के घर में एंट्री कर ली है। डॉली चायवाला ने अपने खास अंदाज में शो में एंट्री ली है और बिग बॉस के घर में चाय बनाकर कंटेस्टेंट्स को पिलाते नजर आएंगे। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में, डॉली चायवाला सलमान खान के साथ मस्ती करते और बिग बॉस के सेट पर धमाल मचाते दिखे।

महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा के लिए किया प्रचार

डॉली चायवाला जो पहले महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आए थे, अब बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत शामिल हुए हैं। इससे पहले कशिश कपूर और दिग्विजय राठी ने भी वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में एंट्री की थी। डॉली की एंट्री के साथ ही शो में एक बार फिर मनोरंजन का तड़का लगने वाला है।

बिग बॉस का वीकेंड का वार होगा खास 

बीते कुछ हफ्तों से बिग बॉस का वीकेंड का वार रवि किशन होस्ट कर रहे थे, जबकि एकता कपूर भी एक दिन के लिए शो में आई थीं और कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी। खासकर विवियन डीसेना को उनके एटीट्यूड के लिए कड़ी डांट सुननी पड़ी।

सलमान खान की वापसी

सलमान खान, जो अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के चलते शो से कुछ समय के लिए दूर थे, अब इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट करते नजर आएंगे। सलमान खान की वापसी के साथ ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में नए ट्विस्ट आने की उम्मीद है। डॉली चायवाला के स्टेज पर आने और सलमान खान के साथ उनकी मस्ती ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

biggboss18Dolly ChaiwalaWeekend Ka Vaar
Comments (0)
Add Comment