कैंसर के दर्द से जूझ रही एक्ट्रेस, इस एक चीज से मिल रही हिम्मत, भावुक होकर बोली- दुआ करो

Hina Khan : TV मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि उनकी प्रेरणा इस समय उनकी आंखों की आखिरी बची पलक है...

Hina Khan : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं। वह कैंसर का इलाज करा रही हैं और कीमोथेरेपी (कीमो) के कठिन दौर से जूझ रही हैं। कैंसर का दर्द और इलाज की वजह से उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति कमजोर हो रही है, लेकिन Hina Khan ने हार नहीं मानी है। वह अपनी मजबूती और हिम्मत से इस मुश्किल समय को सह रही हैं।

कैंसर की जंग में मुश्किलें और कीमोथेरेपी

हिना खान ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उन्हें कीमोथेरेपी के कई सत्रों से गुजरना पड़ा। इस प्रक्रिया के चलते पहले उनके बाल कटने पड़े और अब उनकी सभी पलकों के बाल झड़ गए हैं। हिना की आंखों में अब बस एक ही पलक बची है, जो उनकी हिम्मत का प्रतीक बन गई है। उन्होंने अपनी इस अकेली पलक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपने संघर्ष और दर्द को अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं।

आखिरी पलक बनी प्रेरणा

हिना ने अपने फैंस को यह बताया कि उनकी प्रेरणा इस समय उनकी आंखों की आखिरी बची पलक है। उन्होंने लिखा, “जानना चाहते हैं कि मेरी प्रेरणा का स्रोत क्या है? यह मेरी आखिरी पलक है, जिसने मेरे साथ हर मुश्किल दौर में साथ दिया। कीमो के अंतिम चरण के करीब, यह बहादुर पलक मेरे लिए हिम्मत का प्रतीक है। इंशाअल्लाह, हम यह सब देखेंगे और इसे पार करेंगे।

हिना ने यह भी बताया कि पिछले 10 सालों से उन्होंने नकली पलकें नहीं पहनी थीं, लेकिन अब वह शूट के लिए नकली पलकें इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

फैंस से दुआ की अपील

हिना खान ने अपने फैंस और शुभचिंतकों से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की है। उनकी पोस्ट पर लाखों फैंस और कई सेलेब्रिटीज ने प्रतिक्रिया दी और उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जिसके बाद पहले फैन ने कहा,कि हिना बहुत मजबूत है, वह इस बीमारी को जीत जाएगी। तो दूसरे फैन ने कहा “वह बहुत हिम्मत वाली हैं, भगवान जल्दी उन्हें ठीक कर दें। तीसरे फैन ने भावुक होकर लिखा, “यह किसी भी लड़की के लिए बहुत कठिन समय है, लेकिन हिना बहुत बहादुर हैं। हमें उन पर गर्व है।

फैंस कर रहे सलामती की दुआ

कुछ समय पहले हिना ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह इसका इलाज करवा रही हैं। इस खबर के बाद से उनके फैंस और चाहने वाले उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। हिना खान अपनी हिम्मत और साहस से यह साबित कर रही हैं कि मुश्किल हालातों में भी हार मानने की जरूरत नहीं है।

breast cancerHina Khan
Comments (0)
Add Comment