गोपी बहू से रियल लाइफ मम्मी बनीं Devoleena Bhattacharjee, फैंस को पोस्ट कर सुनाई गुड न्यूज

Devoleena Bhattacharjee : फैंस की चहेती 'गोपी बहू' अब मां बन गई हैं। 18 दिसंबर 2024 को देवोलीना ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया।

Devoleena Bhattacharjee : टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री Devoleena Bhattacharjee के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है। फैंस की चहेती ‘गोपी बहू’ अब मां बन गई हैं। 18 दिसंबर 2024 को देवोलीना ने अपने पहले बच्चे, एक बेटे, का स्वागत किया। इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट और वीडियो के जरिए अपने फैंस और शुभचिंतकों के साथ साझा किया।

पोस्ट शेयर कर Devoleena Bhattacharjee ने क्या कहा 

अपने पोस्ट में देवोलीना ने लिखा, “हैलो वर्ल्ड, हमारा छोटा सा फरिश्ता अब हमारे साथ है। 18.12.24।” इस खुशखबरी पर फैंस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी ढेरों बधाइयां दीं। सुप्रिया ने लिखा, “तुम दोनों को बहुत-बहुत बधाई और नन्हे फरिश्ते को ढेर सारा प्यार।” पारस छाबड़ा, आरती सिंह और राजीव अदातिया जैसे सितारों ने भी शुभकामनाएं दीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने पति शहनवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें केवल उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। अगस्त 2024 में, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा एक प्यारे से पोस्ट के साथ की थी। इस पोस्ट में वह हाथ में एक सफेद टी-शर्ट पकड़े नजर आईं और मजाकिया अंदाज में लिखा था, “अब आप पूछना बंद कर सकते हैं।”

बंगाली रीति-रिवाज में बेबी शावर 

देवोलीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी शावर और फोटोशूट की झलकियां भी साझा की थीं। बंगाली रीति-रिवाज से आयोजित बेबी शावर में उनकी खुशी साफ झलक रही थी। यह खास पल उनके जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का प्रतीक है।

Devoleena Bhattacharjee
Comments (0)
Add Comment