BiggBoss 18 : घर से Weekend Ka Vaar पर किस कंटेस्टेंट का होगा पत्ता साफ? यहां जानें…

BiggBoss 18 ; आरफीन का ये एविक्शन सारा के जन्मदिन के दिन हुआ, जिसने एपिसोड को और भी चौंकाने वाला बना दिया। माइंड कोच आरफीन को इस हफ्ते कम वोट मिले, जिसके बाद शनिवार को उनके एविक्शन की घोषणा हुई।

BiggBoss 18 ; बिग बॉस 18 हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने में कामयाब हो रहा है। इस सीजन में भी हर बार की तरह एक कपल ने घर में एंट्री की थी, जो कि आरफीन खान और उनकी पत्नी सारा आरफीन खान थे।हाल ही में आरफीन खान को घर से एविक्ट कर दिया गया, जिससे फैंस और दर्शक हैरान रह गए, क्योंकि उन्हें शो के एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा था।

सारा के जन्मदिन के दिन हुआ आरफीन का एविक्शन

बताया जा रहा है, कि आरफीन का ये एविक्शन सारा के जन्मदिन के दिन हुआ, जिसने एपिसोड को और भी चौंकाने वाला बना दिया। माइंड कोच आरफीन को इस हफ्ते कम वोट मिले, जिसके बाद शनिवार को उनके एविक्शन की घोषणा हुई। आरफीन के बाहर होने के बाद सारा बेहद भावुक हो गईं और रोते हुए उन्होंने घर के अन्य कंटेस्टेंट ईशा, अविनाश और एलिस से माफी मांगी। सारा का माफी मांगना उनके हाल ही के व्यवहार को लेकर था, जब उन्होंने एक एपिसोड के दौरान ईशा और अविनाश पर भद्दे कमेंट किए थे। इस वजह से वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी और एकता कपूर ने उन्हें फटकार भी लगाई थी।

आरफीन के एविक्शन की उम्मीद नहीं

बिग बॉस से बाहर आने के बाद आरफीन ने मीडिया से बात की। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस एविक्शन की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। जब उनसे पूछा गया कि उनकी जगह किसे बाहर होना चाहिए था, तो उन्होंने तजिंदर बग्गा का नाम लिया।

सारा की घर में हुई लड़ाई पर उन्होंने कहा कि सारा ने किसी पर हाथ नहीं उठाया, और जब विवाद शांत हुआ तो उन्हें पता चला कि ईशा, उनकी पत्नी सारा की मौजूदगी में उनका नाम चाहत के साथ जोड़ रही थी, जो बहुत अपमानजनक था। हालांकि, यह बात स्क्रीन पर नहीं दिखाई गई थी।

afreen khanBiggBoss 18saraafreenkhan
Comments (0)
Add Comment